मनुष्य होने के नाते हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते की हमसे कभी कोई गलती नहीं होगी, लेकिन इस बात की गारंटी जरूर दे सकते है की, एक बार जो गलती हो गयी अब दोबारा वह गलती नहीं होगी, और यदि हम ऐसा नहीं कह सकते तो कही न कही हमें इस बात पर विचार करने की आवश्यकता है की आखिर हममे और किसी जानवर में क्या फर्क है
जिंदगी मिली है तो हमें इसे सार्थक बनाने का प्रयास करना चाहिए, हमारी जिंदगी में अच्छा और बुरा जो कुछ भी हो रहा है, उसके पीछे कहीं न कहीं हमारा बहुत योगदान होता है, जीवन को सही या गलत दिशा देने में हमारे विचारो का बहुत बड़ा योगदान होता है।
हमारे सभी आचरण के पीछे कही न कही हमारे विचारो की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसीलिए हमें यदि अपने जीवन में कोई बदलाव करना है तो सबसे पहले हमें अपने विचारों को बदलने का प्रयास करना चाहिए।